बाइक से मेला देखने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में बीती रात मेला देखने बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। रन्नौद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
देहरदा गणेश के रहने केदारी लाल रजक ने बताया कि मेरा 26 वर्षीय बेटा राजकुमार रजक रात्रि करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर बीजरी गांव में भरे मेला को देखने गया था। लेकिन इससे पहले वह हादसे का शिकार हो गया। मुझे फोन पर करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि राजकुमार की बाइक का एक्सीडेंट देहरदा गणेश और बीजरी के बीच हो गया है।
मौके पर जाकर देखा तो राजकुमार गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था राजकुमार की बाइक भी पास में पड़ी हुई थी। सम्भवतः राजकुमार की बाइक में कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
राजकुमार को घायल अवस्था में निजी वाहन से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। रन्नौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।