बाईक से दादी को लेकर कदवाए जा रहा था नाती,ब्रेकर पर दादी उचट गई, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव से आ रही है। जहां एक 50 वर्षीय महिला की बाईक से गिर जाने से मौत हो गई। नाती महिला को लेकर थाने पहुंचा। जहां डाॅ ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम टकनेगा निवासी रामधीर आदिवासी उम्र 20 वर्ष अपनी दादी जमुनिया आदिवासी पत्नि राधेश्याम आदिवासी उम्र 50 साल को बाईक से कदबाया लेकर जा रहा था। तभी खतौरा के पास ब्रेकर पर से दादी पीछे से उचट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दादी को लेकर नाती जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस ममले में अस्पताल चैकी ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *