फोरलेन पर ट्रक ने लोडिंग गाड़ी में मारी टक्‍कर लोडिंग गाड़ी चालक की मौत

शिवपुरी सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानगढ़ फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक में लोडिंग गाड़ी में टक्कर मार दी जिसमें लोडिंग वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह करीब 1 बजे ग्वालियर की तरफ से आ रहे ट्रक ने शिवपुरी की तरफ से आ रही लोडिंग गाड़ी मैं टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही लोडिंग वाहन चालक अजय जोशी (24) पुत्र महेद जोशी निवासी लाला बाजार ग्वालियर की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *