बदरवास फोर लाईन पर होटल के पीछे पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे के किनारे एक होटल के पीछे खेत में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली, सुचना के बाद बदरवास थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी है।
बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि उन्हें आज सुबह फोन पर चौकीदार ने सुचना दी थी की बदरवास थाना क्षेत्र के गुना की और जाने वाले फोरलेन हाइवे पर पड़ने वाले हरियाणा-पंजाब होटल के पीछे जगदीश साहू के खेत में खड़े नीम के पेड़ पर एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। सुचना के बाद मोके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर शिनाख्त की तो युवक की पहचान नहीं हुई युवक के पास कोई भी परिचय पत्र सहित मोबाइल नहीं मिला है न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। आस पड़ोस में पूछताछ की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।

बताया गया है की युवक को इस क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया है और न ही युवक के पास कोई दस्तावेज मिले है मृतक की उम्र 25-28 वर्ष बताई गई है कयास लगाए जा रहे है कि युवक ने कही बाहर से आकर सुसाइड किया होगा या फिर युवक को फांसी पर लटका दिया होगा बदरवास थाना पुलिस ह्त्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।