चोरी हुआ वाहन से चोर दे रहे है चोरी की वारदातों को अंजाम मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे से एक लोडिंग वाहन चोरी का अनोखा मामला सामने आया है चोरी हुआ लोडिंग वाहन का उपयोग चोरी की वारदातों में उपयोग में लाया जा रहा है। चोरी के वाहन से अबतक दो चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया जिसमे चोर एक चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल भी हो गए इधर लोडिंग वाहन चोरी की शिकायत पर खनियाधाना पुलिस ने वाहन को तीन वर्षो से एक ही स्थान पर खड़ा बताते हुए वाहन की कीमत महज 35 हजार रूपये आंकते हुए लोडिंग वाहन की चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है। जबकि वाहन मालिक का कहना है कि लोडिंग वाहन उसकी कमाई का जरिया था। लोडिंग वाहन के जरिये उसके घर का खर्चा चलता था।
पहले जाने पीड़ित की शिकायत –
खनियाधाना कसबे के रहने वाले प्रशांत शाहू उम्र 25 वर्ष ने बताया कि 25 मार्च की रात उसके घर के बाहर कड़ी हुई लोडिंग वाहन UP93T3059 चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत मैने खनियाधाना थाने में 26 मार्च को दर्ज कराई थी। पुलिस ने लोडिंग वाहन की कीमत 35 हजार रूपये आंकते हुए उसे तीन साल से खड़ा बताते हुए वाहन चोरी का मामला दर्ज कर किया जबकि उसकी लोडिंग वाहन हर रोज भाड़े के लिए जाता था।
लोडिंग के जरिये दो बार किया चोरी का प्रयास, एक में मिली चोरों को सफलता –
प्रशांत शाहू ने बताया कि लोडिंग वाहन चोरी होने के बाद पिछोर क्षेत्र के छोटी दविया में चोरो ने मेरे लोडिंग वाहन से गांव के मवेशियों को चोरी करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सजगता से चोरी की कोशिश नाकामयाब रही इसके बाद चोरो ने अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कस्बे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ईशागढ कसबे से एक व्यापारी के गोदाम से सरसों और उड़द को भर कर ले गए। चोरी यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इसकी सुचना भी खनियाधाना पुलिस को दे दी गई है जबकि चोरी हुआ वाहन लगातार चोरी की घटना में उपयोग में लाया जा रहा है। खनियाधाना पुलिस ने चोरी हुए वाहन की तलाश तेज कर दी है।
