मडीखेडा डेम के पास नरवर रोड पर दिखा TIGER, PM सडक योजना के अधिकारीयों ने किया कैमरे में कैद,देखें VIDEO

शिवपुरी। बीते 10 मार्च को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो टाईगरों को शिवपुरी की जंगल में छोडा था। अब इन्हें बाडे से बाहर खुले जंगल में छोड दिया गया है। आज जंगल में विचरण करते हुए टाईगर पहली बार कैमरे में कैद हुआ है।
बताया जा रहा है कि पीएम सडक योजना के बीके श्रीवास्तव अपने साथी शिवा शर्मा के साथ नरवर से लौट रहे थे। तभी उन्हें मडीखेडा डेम के पास टाईगर दिखाई दिया। जिसके चलते उन्होंने अपनी कार से टाईगर को अपने मोबाईल में कैद कर लिया। उसके बाद उन्होंने आगे चलकर लोगों को रोककर सचेत किया कि आगे टाईगर घूम रहा है सुरक्षा के साथ वह यहां से निकले।
वीडियों यहां देखें
Advertisement