25 साल की भारती की कुएं में गिरने से मौत,पिता का आरोप दहेज के चलते हत्या कर लाश कुएं में फैंकी

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां 25 वर्षीय नव विवाहिता ने कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस मामले में परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार भारती पुत्री अपरवल जाटव निवासी कोटरा विजयपुर की शादी जाटव निवासी दरगुआ आसपुर के साथ सात साल पहले हुई थी। आज भारती के पिता को पति ने फोन किया कि उसकी बेटी कुएं में पानी खीचंते समय कुएं में गिर गई। जिसके चलते परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी को आरोपी ससुरालजन दहेज के लिए प्रताणित करते थे।

साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने एक कर्जे से ट्रैक्टर उठाया था। जिसकी किस्त भरने का दबाव भारती पर लगातार बनाते रहते थे। और पैसे ना लाने स्थिति में भारती के साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते रहते थे। यहां बता दे कि भारती के यहां एक बेटी आस्था और एक बेटा पीयर्स है जिनके सिर से मां का साया उठ गया है। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।