संजय लॉज में 8 बी की छात्रा से RAPE: बिना ID के ROOM उपलब्ध कराया था CCTV के आधार लॉज के मैनेजर संदीप पर मामला दर्ज

शिवपुरी। बीते दिनों शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ संजय लॉज में रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में अब पुलिस ने जांच के बाद होटल के मेंनेजर संदीप मुहाते को भी जांच के बाद आरोपी बनाया है।

विदित हो कि बीते मंशापूर्ण मंदिर के पास रहने बाली एक 14 साल की कक्षा 8 वीं की छात्रा अपने घर से स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में उसे आरोपी तुलसी यादव मिल गया। जहां आरोपी तुलसी यादव अपने साथी के अमन सेन के साथ किशोरी को लेकर संजय लॉज में गया। जहां आरोपी तुलसी यादव ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। आरोपी अमन सेन लॉज के बाहर पहरेदारी करता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ अपहरण,रेप,सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि उक्त आरोपीयों को संजय लॉज के मेनेजर संदीप मुहाते ने रूम उपलब्ध कराया था। इसका एक सीसीटीव्ही भी पुलिस ने जप्त किया है जिसमें आरोपी दोनों युवकों को बिना आईडी के रूम उपलब्ध कराते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 120 वीं और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर​ विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *