अव्यवस्थाओं की भेंट चढा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन ,खाने पीने तक को तरसते रहे लोग,CEO की मनमानी की भैंट चढा

पोहरी। जिले के पोहरी जनपद पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को जनपद सीईओ गगन बाजपेयी ने पलीता लगाकर रख दिया जिसमें करीब 79 ग्राम पंचायतों में से मात्र 8 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। बता दे कि शुक्रवार को पोहरी राधाकृष्ण बाटिका में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा पहुचे और विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष रामकली आदिवासी, जनपद उपाध्यक्ष मुन्नारावत ,नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि-नेपाल वर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि पहुचे। जहां राज्यमंत्री ने सभी नवदम्पतियो को आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किये। जहा सामूहिक विवाह सम्मेलन में अव्यवस्थाओं का अंबार नजर आया।

इस दौरान टेंट में बर-बधु पक्ष के लिए मात्र 5-5 कुर्शिया रखी गयी जिसके चलते जमीन पर धूप में बैठने को मजबूर हुए। बही पेयजल की व्यवस्था भी सीमित रखी जिसके चलते लोगो को गर्म पानी पीकर ही संतुष्टि की। यहां तक कि 3 बजे तक लोगो को खाने के पैकेट तक नही दिए गए जिसके चलते लंबी दूरी तय कर पहुचे लोग भूख से बिलखते नजर आए।

मुख्यतिथि के रूप में पहुचे मंत्री राठखेडा,5100 रु देने की घोषणा की
पोहरी राधाकृष्ण बाटिका में आयोजित सम्मेलन में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा मुख्यतिथि के रूप में पहुचें जहा उन्होंने नवदम्पतियों को अफरा भेंट कर आशीर्वाद दिया साथ ही उन्होंने प्रत्येक बधु को 5100रु देने की घोषणा की।

बिना प्रचार-प्रसार के खानापूर्ति कर हुआ विवाह सम्मेलन
पोहरी जनपद के सक्षम अधिकारियों की उदासीनता से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मात्र खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया। जहा अव्यवस्थाओं के चलते लोगो को परेशानी उठानी पड़ी साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के चलते खानापूर्ति मात्र रह गई।

मुख्यमंत्री की योजना से अनजान बर-बधु पक्ष
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की गरीब,असहाय लोगो को सबल दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराये जा रहे है इसी तारतम्य में पोहरी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्म्मेलन के आयोजन ओर इस योजना के बारे में लोग अनजान दिखे।

जहां लोगो को यह तक पता नही था कि यह सम्मलेन किसके द्वारा कराया जा रहा है कई लोगो ने तो यह तक कहा कि सचिव सम्मेलन करा रहे है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना के प्रचार-प्रसार में कमी का मुख्य कारण जनपद के सक्षम अधिकारियों की उदासीनता है।

भूख-प्यास से बिलखते नजर आए सम्मलेन में लोग
पोहरी में जनपद स्तर पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले ही लोग किनारा कर चुके है जिसके चलते यह सम्पूर्ण सम्मेलन 8 जोड़ो में सिमट कर रह गया बही दूसरी ओर सम्मलेन में बर-बधु पक्ष के साथ आये लोग भूख-प्यास से बिलखते नजर आए जहा प्रत्येक जोड़ो को मात्र 10 पैकेट खाना के अंतिम समय पर दिये गए जिसके चलते बराती बनकर पहुचे लोग भूख-प्यास से बिलखते नजर आए।

सम्मेलन में बैठने की नही पर्याप्त व्यवस्था,जमीन पर बैठे बराती
पोहरी जनपद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन पूरी तरह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया जहा सम्मेलन में लोगो को बैठने मात्र की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कि गई। प्रत्येक टेंट में मात्र 5 कुर्सियां रखी गई ऐसे में बराती बनकर पहुचे लोग जमीन पर बैठते नजर आए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *