पब्लिक खडी देखती रही: चोर ने कुछ सेकेंड में बाईक की डिग्गी में रखा गहनों से भरा बैंग चोरी कर लिया,घटना CCTV में कैद

करैरा। खबर जिले के करैरा नगर के व्यस्ततम बाजार कच्ची गली से आ रही है। जहां चौराहे पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से एक दंपत्ति ने 60 हजार रूपए की कीमत की सोने और चांदी के गहने खरीदे। जिन्हें लेकर वह जब काली माता मंदिर के पास एक किराना व्यवसाई की दुकान के पास अन्य सामान लेने रुके। यहां उन्होंने किराना का सामान खरीदा। जब वह जाने लगे तो एक चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में चलती हुई बाइक से गहनों से भरा हुआ बैग चुरा लिया और रफूचक्कर हो गया। उसकी ये चोरी किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई।
इस घटना की जानकारी फरियादी बृजराज सिंह सोलंकी पुत्र शिव सिंह सोलंकी उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिलरा ने करैरा थाने में दी। उसने बताया कि जब मैं अपनी पत्नी विनीता के साथ करैरा से खरीददारी कर शाम करीब 5 बजे हम अपने गांव सिलरा जाने लगा। उसी समय चोर ने बड़े ही शातिर तरीके से दिनदहाड़े लोगों के बीच से बाइक की डिग्गी में रखा हुआ जेवरात का बैग चुरा लिया।
इस घटना की जानकारी पीड़ित को अपने घर पहुंच कर शाम लगभग 6 बजे लगी। इसके बाद पीड़ित ने रात में ही पुलिस थाने पर आकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जब करैरा पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक कैमरे में चोर घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है। थाना प्रभारी करैरा सतीश चौहान का कहना है कि कैमरे की वीडियो के आधार पर चोर की तलाश कर रहे है चोर जल्द पकड़ा जाएगा।
बीते 2 महीने में वैसे तो कई चोरी हुई है, लेकिन दिनदहाड़े बीच बाजार होने वाली यह तीसरी वारदात है। एक मामला कुछ दिन पहले भी यहां सामने आया था। जहां कांग्रेस नेता कृपाल चौहान की मां से भी इसी तरह लूट की वारदात को अज्ञात लुटेरों ने अंजाम दिया था। इसी क्रम में दूसरा मामला 13 मार्च 2023 को करैरा महुअर पुल के पास रहने वाली 55 वर्षीय मिथलेश जैन जब सुबह मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी, तो महिला को अज्ञात तीन लुटेरे सम्मोहित कर उसकी ढ़ाई तोले की सोने की चैन ले कर फरार हो गए थे।