बडी खबर:श्रृद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,30 यात्री घायल,एक घंटे तक एम्बुलेस नहीं पहुंची

शिवपुरी। अभी- अभी खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी परीक्षा रोड से आ रही है। जहां आज कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रृद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 30 से 35 श्रृद्धालु घायल हो गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना डायल 108 सहित राज्यमंत्री के सुपुत्र जीतू राठखेडा को दी। उसके भी महज 1 घंटे बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंच सकी और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनो लगभग 20 श्रृद्धालु मगरौनी से पैदल पैदल मां कैलादेवी के दर्शन करने निकले थे। जहां दर्शन करने के बाद वह अपने ही गांव से 10 के लगभग श्रृद्धालुओं को लेकर गई एक लोडिंग से लौट रहे थे। तभी झिरी और परीक्षा के बीच में लोडिंग ​अनियंत्रित हो गई जिससे इस लौडिंग में सबार लगभग 30 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है मगरौनी क्षेत्र के खान की देवरी गांव के लगभग 20 श्रद्धालुओं का जत्था राजस्थान के करौली के कैलादेवी यात्रा पर निकला था। कुनाल शाक्य ने बताया बीते शाम दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वापिस अपने गांव लौटने के लिए सवारी वाहन की तलाश में थे। लेकिन उन्हें बस नहीं मिल सकी थी। इसी दौरान हमें शिवपुरी की ओर आने वाली एक लोडिंग वाहन मिल गई थी उस लोडिंग में 10 सवारी पहले से ही बैठी हुई। एक रात करौली में खराब होने के चलते लोडिंग के ड्राइवर शाहिद खान से किराए की बात करने के बाद सभी लोग लोडिंग वाहन में बैठकर शिवपुरी की ओर बीते शाम निकल पड़े थे।

ज्योति शाक्य ने बताया कि वाहन में 30 से 35 लोग सवार थे कुछ लोग लोडिंग वाहन के ऊपर बैठे। रात होने के चलते ड्राइवर रास्ता भटक गया था इसके बाद वे श्योपुर के रास्ते शिवपुरी की ओर बढ़ रहा था। परिक्ष्छा गांव के पास से ड्राइवर एक बार फिर रास्ता भटक गया और उसने झिरी गांव के रास्ते लोडिंग वाहन को ले गया। इसी दौरान लोडिंग वाहन झिरी और अतरौआ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।

ज्योति शाक्य ने बताया बीच में दो बार लोडिंग वाहन पंचर हुआ था। लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने का मुख्य कारण सामने प्लान नहीं आ सका है। लोडिंग वाहन में सवार एक श्रद्धालु ने बताया कि वाहन के सामने सड़क पर मवेशी के आ जाने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे ने 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं साथ ही सभी लोडिंग वाहन में सवार श्रद्धालुओं को चोटे आई है सभी का उपचार शिवपुरी के जिला अस्पताल में जारी है।

कैलामाता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में राशिद खान, शाहिद खान दो मुस्लिम युवक भी सामिल थे जो कैलामाता के दर्शन करने गए हुए थे। इज़के अतिरिक्त कुनाल शाक्य, ज्योति शाक्य, सोना शाक्य, रचना शाक्य, शाहिद खान (ड्राइवर), प्रमोद बाथम, मोती शाक्य, नीरज खटीक, मालती बाथम, अनिता गोस्वामी, मदन बरार आदि शामिल थे।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *