स्कूल में डांस का VIDEO बायरल: मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, लगाए छात्र छात्राओं ने ठुमके

शिवपुरी। जिले के पिछोर के शासकीय मावि श्रीनगर में एक शिक्षिका स्कूल की कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ बालीबुड के गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रही है। इस मामले में जब स्कूल के जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने मामले की जानकारी देने की बजाय फोन काट दिया।
जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें मावि स्तर के कुछ छात्र-छात्राएं स्कूल की एक कक्षा में साउंड सिस्टम में वालीवुड के गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में स्कूल की एक शिक्षिका भी छात्र-छात्राओं के साथ नाचती हुई नजर आ रही है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल यह वीडियो खनियाधाना ब्लाक के शासकीय मावि श्रीनगर का बताय जा रहा है।
इस वीडियो पर देखने वाले लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब इतनी छोटी उम्र में बच्चों को मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी जैसे गानों पर साथ में डांस करने की पाठ पढ़ाया जाएगा तो फिर आगे क्या होगा? इस वीडियो के संबंध में जब स्कूल की हेडमास्टर मंजू वर्मा को फाेन लगाया गया तो उनका कहना था कि यह वीडियो उनके मोबाइल से प्रसारित नहीं हुआ है।
उन्होंने यहां तक कहा कि मैं आपको उक्त शिक्षिका का नंबर दिए देती हूं, पूरा माजरा क्या है आप उन्हीं से पूछ लें। इसके बाद मंजू वर्मा ने फोन काट दिया। उन्होंने न तो वीडियो में डांस करती दिख रहीं शिक्षिका नंबर उपलब्ध करवाया और न ही दुबारा फोन उठाया। खास बात यह है कि जिम्मेदार शिक्षिका ने यह तक नहीं बताया कि उक्त डांस किस आयोजन के दौरान किया जा रहा था। यह वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि उस दिन स्कूल में कोई आयोजन किया गया था, लेकिन यह पता नहीं आयोजन क्या था?
इनका कहना है
मैं अभी पांचवी और आठवीं की होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त हूं। अभी मैंने वह वीडियो देखा नहीं है। उक्त वीडियो को देखने के बाद मैं इस मामले में कुछ कह पाऊंगा और तभी स्कूल के स्टाफ से पूछ पाऊंगा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन किस की अनुमति से और क्यों किया गया था।
संजय भदौरिया,बीआरसीसी खनियाधाना
देखें वायरल वीडियों