गेंहू और चना की फसल के बीच में की जा रही थी गांजे की खेती ,पुलिस ने पकडा

शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस ने गांजे की खेती को जब्त किया है। पुलिस ने खेत मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते है खेत मालिक फरार हो चुका है।
सीहोर थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम कालीपहाड़ी के रहने वाले धनीराम रावत ने अपने खेत में गांजे की खेती कर रखी है। पहले हमने जानकारी जुटाई जिसमें गांजे की खेती होना पाया गया। खेत मालिक ने बड़ी ही चतुराई से गेहूं, धान व चने के बीचों बीच गांजे की खेती कर रखी थी।
पुलिस ने सोमवार को धनीराम के खेत पर दबिश दी थी। खेत में फसल के बीच बड़े पैमाने पर गांजे के पेड़ खड़े हुए थे। पुलिस ने पूरे खेत में से गांजे के पेड़ों को छांट-छांट कर उखाड़ना शुरू किया तो गांजे के पेड़ों की संख्या 350 निकली। पुलिस ने गांजे के सभी पेड़ों को जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने धनीराम रावत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया का कहना है पुलिस अभी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि जमीन किसके नाम पर है। इसके अलावा गांजे की इस खेती में और कौन-कौन उसके सहयोगी रहे हैं इसका भी पता किया जा रहा है। इस पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
