बैराड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल 4 अप्रैल को निकालेगा रामनवमी की शोभा यात्रा

बैराड़ । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ की बैठक नगर के पुराना हाई स्कूल पर शाम 4 बजे आयोजित की गई। बैठक आगामी रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आयोजित गई। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक बजरंग दल उपेन्द्र यादव व जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम भगवान श्रीराम जी और हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर संगठन पद्धति से बैठक का प्रारंभ किया गया। विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हर बर्ष रामनवमी के अवसर रामोत्सव का कार्यक्रम मनाता है इसी क्रम में इस बर्ष भी विहिप बजरंग दल जिला सहित प्रखंडों में भी शोभायात्रा निकालने जा रहा है यह कार्यक्रम हिन्दू समाज का सामुहिक उत्सव रहता है।
जिसे बजरंग दल के नेतृत्व में हिन्दू समाज शोभा यात्रा के माध्यम से मनाता है इसी क्रम में बैराड़ में 4 अप्रैल को विहिप बजरंग के नेतृत्व में हिन्दू समाज एकत्रित होकर रामनवमी शोभायात्रा निकालेगा। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं और हिन्दू समाज से आग्रह करते हुए कहा कि इस शोभा यात्रा में हिन्दू समाज बढ-चढकर हिस्सा ले और एक विशाल रूप में हिन्दू शक्ति का शंखनाद बैराड़ में हो ।
इस दौरान बजरंग दल बैराड़ प्रखंड संयोजक ने बताया कि शोभायात्रा 4 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12 बजे नगर के नवीन बस स्टैंड से प्रांरभ होगी जहां से प्रारंभ होकर यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए माता रोड़ पर पहुंचेगी जहाँ से वापिस होकर यात्रा पुराना हाई स्कूल में पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजरंग के दल के बीर बजरंगी कार्यकर्ता शोभा यात्रा को लेकर अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार तैयारियों में जुट गए है और इस बार विशाल शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी।
इस अवसर पर बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष विवेकानंद शर्मा टोरिया,प्रखंड उपाध्यक्ष नरेन्द्र रावत, प्रखंड उपाध्यक्ष विवेक जैमनी, प्रखंड मंत्री अंकित गुप्ता,विक्की मंगल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, सह मंत्री अजमेर चंदेल,उपाध्यक्ष सोनू ओझा,प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दिलीप कुशवाह, बीरेन्द्र परिहार,नगर संयोजक राजू परिहार,नगर सह संयोजक अजय कुशवाह, सिंधिया रावत, देव गोयल, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष व्यास, गोलू ओझा, रामकुमार शर्मा, विक्की ग्वारिया सहित दो दर्जन की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।