अमोला पुल के पास सिंध नदी के दल-दल में फसी हुई है अज्ञात लाश, सुबह रेस्क्यू कर निकाली जाएगी

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला सिंध पुल के पास एक युवक की लाश अमोला पुल के दलदल में मिली है। इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी अमोला मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो दलदल में एक लाश दिखाई दी है। जिसके चलते यहां दो लोगों की ड्यूटी लगाकर अब इस लाश को सुबह रेस्क्यू कर निकाला जाएगा।
जानकारी के अनुसार आज अमोला पुलिस को सूचना मिली कि एक लाश सिंध नदी के दल दल में फसी हुई है। जिसके चलते अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो यह लाश पुल से लगभग 5 फीट दूर दलदल में उल्टी पडी हुई है। संतोष भार्गव ने बताया है कि यह लाश संभवत: नदी में बहकर आई है। जो दलदल में फसी हुई है। रात का अंधेरा होने के चलते इस लाश का रेस्क्यू नहीं हो सका है। सुबह टीम रेस्क्यू कर इसे बाहर निकालकर मामले की जांच करेंगी।
Advertisement