सरपंच ने डाली CC सडक,जांच करने पहुंची महिला पटवारी को सरपंच के भांजे ने पीटा

करैरा। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के मामोनी खुर्द में एक महिला पटवारी के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी महिला पटवारी मामूनी खुर्द में डाली गई सीसी रोड की जांच करने गई हुई थी। महिला पटवारी की शिकायत पर अमोला थाना पुलिस ने दो आरोपी नामजद के साथ दो अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार 27 साल की लुभना खान पुत्री इसरार खान ने बताया कि कि वह है हल्का क्रमांक 109 ग्राम मामूनी खुर्द में पटवारी के पद पर पदस्थ है आज दोपहर वह मामूनी खुर्द में डाली गई सीसी रोड की जांच करने गांव में पहुंची हुई थी जब सड़क की जांच कर रही थी इसी दौरान गांव के ही रहने वाले भरत पाल, रामजीलाल लोधी सहित दो अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और मुझे गाली देने लगे जब मैंने गाली देने से रोका तो चारों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी मैंने जैसे-तैसे फोन कर अपने भाई आमिर को लेने के लिए बुलाया था।
महिला पटवारी लुभना खान ने बताया कि कुछ देर बाद मेरा भाई आमिर खान मुझे लेने मामूली खुर्द पहुंच गया था। इसके बाद जब में अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही थी इसी दौरान पीछे से भरत पाल, रामजीलाल लोधी और अन्य दो अज्ञात युवक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए और उसका काफी दूरी तक पीछा किया और चारों ने मिलकर शिकायत तो जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए।
बताया गया है कि मामूनी खुर्द के सरपंच के भांजे भरत पाल ने उक्त सीसी सड़क का निर्माण किया हुआ था इस सड़क की जांच करने पटवारी पहुंची हुई थी जांच को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी जिसके बाद सरपंच के भांजे सहित उसके सहयोगियों ने मिलकर महिला पटवारी के साथ मारपीट कर दी थी। अमोला थाना पुलिस ने महिला पटवारी की शिकायत पर सरपंच के भांजे भरत पाल रामजी लाल लोधी सहित दो अन्य अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।