चंबल नदी अपडेट: 14 मार्च को शिवपुरी से 17 लोगों का गया था जत्था,8 बहे, 3 की मिली लाश ,5 अभी भी लापता,यहां पढे सभी श्रृद्धालुओं के नाम,देखें कौन कौन है लापता

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव से बीते 14 मार्च को पैदल पैदल मां कैला देवी के दर्शन करने निकला श्रृद्धालुओं का जत्था आज चंबल नदी में हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा श्योपुर, मुरैना और राजस्थान के बॉर्डर के बीच हुई। श्रद्धालुओं के जत्थे में 17 लोग थे। 9 लोग सुरक्षित हैं। इस हादसे में 8 लोग बह गए है। जिसमें से 3 लोगों की लाश मिल गई है। अभी इस हादसे के 5 लोग लापता है। इस मामले की सूचना पर श्योपुर जिले के बीरपुर थाना प्रभारी,मुरैना जिले के टैंटरा थाना प्रभारी सहित राजस्थान पुलिस मौके पर रेश्क्यू अभियान चला रही है।

बताया जा रहा है कि यह श्रृद्धालुओं का जत्था 14 मार्च को कोलारस के चिलावद से निकला था। जिसमें आमने सामने दो परिवारों के 17 लोग रवाना हुए थे। जहां यह चंबल नदी में एक दूसरे का हाथ पकडकर चंबल नदी पार कर रहे थे। तभी चंबल नदी में घडियाल आ गया। जिसके चलते घडियाल को देखकर इनमें भगदड मच गई। जिसमें सभी लोग भागने लगे। कुछ लोग गहरे पानी में चले जिसके चलते वह डूब गए।
यह 17 लोगों का जत्था गया था कैलादेवी
कोलारस के चिलावद से जो जत्था निकला है उसमें देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 50 साल, अलफा पत्नी देवकीनंदन उम्र 35 साल,दीपक कुशवाह पुत्र देवकीनंदन उम्र 35 साल, रुकमणी कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह 31 साल,लव कुश पुत्र शानसिंह कुशवाह उम्र 12 साल, संतरा पत्नी सेवक कुशवाह उम्र 40 साल,सुनील पुत्र सेवक कुशवाह उम्र 22 साल, श्रीमती लक्ष्मी पत्नी सुनील कुशवाहा उम्र 20 साल,चैक पुत्र काकूरी कुशवाह उम्र 45 साल,श्रीमती कल्लोबाई पत्नी चेक कुशवाह उम्र 43 साल, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाहा उम्र 18 साल, राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह उम्र 45 साल,संपत पत्नी राकेश कुशवाह उम्र 43 साल,धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह उम्र 25 साल, रामश्री पत्नी बचन लाल कुशवाह उम्र 50 साल सहित जानकी कुशवाह जो कि इन्ही का रिश्तेदार है वह कोलारस से गया था।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र 50 साल और कल्लोबाई पत्नी चेक कुशवाह उम्र 43 साल की लाश मिल गई है। राजस्थान पुलिस को एक और लाश मिली है। परंतु इस लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी है। इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक रुकमणी कुशवाह पत्नी दीपक कुशवाह 31 साल,रश्मि कुशवाह, अलफा पत्नी देवकीनंदन उम्र 35 साल, लवकुश पुत्र शान सिंह कुशवाह उम्र 12 साल, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 18 साल सभी निवासी चिलावद लापता है। पुलिस लगातार सर्च आॅपरेशन चलाकर इनकी तलाश कर रही है।