ग्वालियर की क्लास 11 वीं की 3 नाबालिग किशोरीयां ट्रेन में बैठकर अपने BF से मिलने शिवपुरी आई ,GRP ने चाईल्ड लाईन को बुला लिया

शिवपुरी। खबर शहर के रेलवे स्टेशन से आ रही है। जहां आज सुबह भोपाल इंटरसिटी से उतरी तीन नाबालिग किशोरीयों को शिवपुरी की जीआरपी पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड लिया। जब इनसे पूछताछ की तो वह सही से जवाब नहीं दे पाई। जिसके चलते पुलिस को शक हुआ और जीआरपी की टीम ने इस नाबालिग किशोरीयों को चाईल्डलाईन को बुलाकर सुर्पुद कर दिया।

जानकारी के अनुसार आज तीन ​किशोरीयां भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस से शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतरी। तभी पुलिस की नजर इन तीनों किशोरीयों पर पडी। यह तीनों किशोरीयां संदिग्ध लगी तो टीम ने इनसे पूछताछ की। तो वह पुलिस को सही से जबाव नहीं दे पाई। जिसके चलते टीम ने तत्काल चाईल्ड लाईन की टीम को इस मामले की सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और इन किशोरीयों को अपने साथ लेकर चाईल्डलाईन कार्यालय पहुंची। जहां जब किशोरीयों से पूछताछ की तो पहले तो वह किशोरीयां टीम को गुमराह करती रही। परंतु जब सही से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी कहानी बताई।

तीनों किशोरीयों ने बताया कि वह कक्षा 11 वीं की स्टूडेंट है और वह मुरार ग्वालियर में स्थिति आनुसूचित जाति छात्रावास की छात्राएं है। किशोरीयों ने बताया है कि तीनों में से दो किशोरीयों के बीएफ शिवपुरी में रहते है। जिसके चलते वह इसने मिलने शिवपुरी आई थी। जहां जीआरपी की टीम ने उन्हें पकड लिया। जहां चाईल्ड हेल्पलाईन ने इसकी काउसंलिंग कर परिजनों को बुलाया। जहां दो किशोरीयां अपने परिजनों के साथ चली गई। जबकि एक किशोरी के परिजन नहीं आने के चलते उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया।

इनका कहना है
हमारा स्टाफ सबारियों की चैकिंग कर रहा था। जहां यह तीनों किशोरीयां ट्रेन से उतरी तो वह कुछ संदिग्ध लगी। जिसके चलते स्टाफ ने मुझे सूचना दी थी। वहां इन लड​कीयों को लेने एक लडका भी आ गया था। हमने तत्काल चाईल्ड लाईन को सूचना देकर इन्हें चाईल्ड लाईन को सुपुर्द कर दिया है।
लखन सिंह रघुवंशी,उपनिरीक्षक जीआरपी शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *