महिला को लेकर विवाद: पत्नी से लडकर लौटे युवक ने गांव के ही युवक को चाकू मार दिए,नाजुक हालात में ग्वालियर रैफर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के बैदमऊ गांव से आ रही है। जहां एक युवक ने महिला को लेकर पुराने विवाद के चलते युवक को चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से मरणासन्न हालात में जिला चिकित्सालय लेकर लाए। जहां युवक की नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र सुदामा आदिवासी उम्र 22 साल निवासी अपने घर से रामलाल की दुकान पर जा रहा था। तभी वहां उसे भरत उर्फ भरता पुत्र पूरण आदिवासी आ गया और पुराने विवाद के चलते युवक से लडने लगा। जिसके चलते रंजीत ने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने युवक के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह मरणासन्न हालात में जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।

बताया गया है कि आरोपी बीते रोज अपनी पत्नि को मायके में लेने ईसागढ़ गया था। जहां पति पत्नि में विबाद हो गया। जिसके चलते पत्नि ने अपने पति के खिलाफ ईसागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद यह गांव आ गया। जहां किसी महिला को लेकर पुराने विवाद के चलते उसने रंजीत को चाकू मारा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *