हैप्पीडेज स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई का शुभांरभ, CIATS स्कूल में सात दिवसीय विशेष शिविर

शिवपुरी। हैप्पी डेज स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई क्रमांक 1 एवं 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर सी आई ए टी स्कूल, सी आर पी एफ कैंपस में प्रारंभ हुआ।13 से 19 मार्च तक आयोजित होने वाले इस शिविर का विधिवत उद्घाटन सी आई ए टी कमांडेंट प्रवीण थपलियाल द्वारा किया गया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री थपलियाल ने शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का आवाहन किया। इस अवसर पर सी आर पी एफ के डिप्टी कमांडेंट डी डी चौरसिया,देवेंद्र कुमार, मंजीत ढोडी एवं संजीव जोशी, असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश निगम, ओम सिंह और शुभम गुप्ता, इंस्पैक्टर बलजीत, कुलवंत एवं सुमित के साथ हैप्पी डेज स्कूल के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, एन एस एस प्रभारी रेखा पाठक और जाकिर हुसैन एवं शिक्षक मनोज मीतेई, मृदुल शर्मा और संगीता सचदेवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डिप्टी कमांडेंट डी डी चौरसिया द्वारा किया गया। शिविर में 120 छात्र छात्राओं के साथ 5 शिक्षक शिक्षिकाए भाग ले रहे हैं।