व्यक्तिव विकास का अद्वितीय माध्यम अल्पविराम : नीरज बंसल

शिवपुरी। जिले में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का तीसरा एक दिवसीय कार्यक्रम जिले के विकासखंड पोहरी के प्रशिक्षण स्थल आईटीआई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास के लगभग 80 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें पुष्प और डायरी पेन देकर कर किया गया।

इस दौरान प्राथर्ना कर प्रतिभागियों का परिचय उनका नाम उनका कार्यक्षेत्र और उनके एक पसंदीदा गीत की प्रथम पंक्ति से हुआ जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों को राज्य आनंद संस्थान का वीडियो दिखाकर संस्थान के कार्यों से परिचय करवाया गया । अल्पविराम कार्यक्रम के बारे मेे डॉक्टर प्रोफेसर अनीता जैन ने विस्तार से कार्यक्रम का परिचय दिया गया।

तदोपरांत कार्यक्रम के विंदु “आनंद की ओर” का सत्र मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान के नेतृत्व में चला जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शांत समय लिया और आनंद क्या है खुशी और आनंद में क्या अंतर है उनका आनंद किन चीजों से बढ़ता है उनका आनंद किन चीजों से घटता है आदि के प्रश्नों के उत्तर स्वयं से खोजने पर विस्तृत चर्चा की।

इसके उपरांत सत्र में ताली बजाने वाली गतिविधि के बाद चिंताओं का दायरा प्रभाव का दायरा राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया और विजिट जैन के द्वारा बताया गया जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने अपनी अपनी चिंता और उसके दायरे को समझा इसकी शुरुआत एक वीडियो से की गई। तदोपरांत चिंता और प्रभाव के दायरे के अपने अनुभव डॉक्टर प्रोफेसर अनीता जैन ने साझा किए।

पोहरी विकासखंड के आनंदम सहयोगी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार बंसल द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि हर समस्या का समाधान क्षमा कर देना या क्षमा मांग लेने में ही है सारे कार्यक्रम को सारांश रूप देने का काम डीपीएल अभय जैन के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पोहरी विकासखंड के आनंदम सहयोगी नीरज बंसल और राजेंद्र माथुर के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन वीडियो प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों के साथ नृत्य करते हुए किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रेमलता पाल तहसीलदार पोहरी, नीरज गुप्ता प्राचार्य आईटीआई पोहरी, नीरज गुर्जर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पोहरी, मोतीलाल खंगार विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोहरी सहित 80 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *