सौतेले बाप ने करा दिया नाबालिग का बाल विबाह,भाई की शिकायत के बाद भी कक्षा 8 वी की छात्रा बालिका बधु बनने से प्रशासन नहीं रोक सका

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी में भ्रष्ट महिला बाल विकास विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। इस विभाग में जिम्मेदार बालिकाओं के संरक्षण के लिए ही विभाग से सैलरी ले रहे है। परंतु उसके बाबजूद भी यहां बाल विवाह नहीं रोक पा रहे है। ऐसा नहीं है कि इस मामले की सूचना प्रशासन को नहीं मिली। बल्कि मासूम बालिका बधु के भाई ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाबजदू भी प्रशासन इस शादी को रोकने में नाकाम रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में एक भाई ने सीडब्ल्यूसी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बहन का बाल विवाह करा दिया गया है। बाल विवाह को रोकने उसने पुलिस सहित महिला बाल विकास के दरवाजे खटखटाये लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते मेरी 15 साल की नाबालिग बहन की शादी रोकने में प्रशासन नाकामयाब रहा। अब भी मेरी बहन का पता नहीं लग पा रहा है।
भाई ने बताया कि मेरी मामा की 15 साल की लड़की इंदार थाना क्षेत्र के कुंडाई गांव में रहती है वह कक्षा 8वीं की छात्रा है। बहन ने मुझे 10 मार्च फोन पर जानकारी की दी थी कि मेरे सौतेले पिता और मामा मेरी शादी 11 मार्च को कराना चाहते है जबकि में पढ़ना चाहती हूं। मेरी शादी के लिए अशोकनगर जिले के उमरी के रहने 35 साल के युवक से तय कर दी है। बहन ने मुझसे इस चंगुल से निकालने की फरियाद लगाई थी।
बहन का फोन आने के बाद मैंने डायल 100 को सूचना दी थी लेकिन डायल 100 आने की कहती रही लेकिन आई नहीं। मैंने 1098 का भी सहारा लिया था इसके बाद प्रशासन की टीम 11 मार्च को बहन की तलाश में पहुंची थी। लेकिन उसके सौतेले पिता और मामा ने बहन को कहीं छुपा दिया। नाबालिग बहन की शादी 11 मार्च की दोपहर में होनी थी लेकिन टीम के पहुंचने की भनक बहन के परिजनों को लग चुकी थी इसके बाद दोपहर में शादी आयोजित न करते हुए रात में शादी किसी फार्म हाउस पर आयोजित की गई है।
सीडब्ल्यूसी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे भाई ने बताया कि उसकी बहन को डेढ़ लाख रुपए में भेजा गया है उसकी बहन अभी ससुराल से छुड़ाने की गुहार लगा रही है। विष्णु गिरी का यह भी आरोप है कि प्रशासन ने खतौरा के रहने वाले किसी नामी ग्रामीण नेता के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके चलते उसकी बहन का बाल विवाह संभव हो गया।
इनका कहना है
नाबालिग की शादी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी सीडब्ल्यूसी के ऑफिस में पहुंचकर बालिका के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है। संबंधित थाने के लिए कार्रवाई का पत्र लिखा है टीम भी भेजी थी लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लग सका था।
डॉ सुषमा पांडे,अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी