कॉलेज पर अपनी फ्रेड को लेने जा रहा था बुलेट सबार,बाईक सबार फूल बाले को ऐसी टक्कर मारी कि 5 फिट उछल गया, दोनों गंभीर

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास से आ रही है। जहां एक बुलेट सबार युवक की रफ्तार ने दो युवकों की जान जोखिम में डाल दी है। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के जिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालात नाजुक है।

जानकारी के अनुसार बल्ली कुशवाह निवासी शांतिनगर चौराहे पर फूलों की दुकान लगाता है। आज वह अपने घर से चौराहे अपनी दुकान अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमजे 1635 से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक बिना नंबर की बुलेट का चालाक अर्जुन रावत निवासी किरौली कॉलेज पर अपनी किसी फ्रेड को लेने जा रहा था।

यह बुलेट इतनी तेज रफ्तार में थी कि सामने से आ रही बल्ली की बाईक में जब टक्कर लगी तो बाईक लगभग 5 फीट उछल गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने दोनों बाहनों को थाने में रखबा दिया है। दोनो को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यहां बता दे कि यह वही अर्जुन रावत है जो बीते कुछ दिनों पहले भी सांसद केपी यादव के ​काफिले में भी भिड गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *