घर का दरवाजा खटखटाकर विबाहिता को पति के सामने ही डीजे पर नाचने ले जाने लगे तीन आरोपी,छेडछाड का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भदरौनी गांव से आ रही है। जहां एक 28 वर्षीय महिला ने अपने ही पडौस के दो युवकों पर छेडछाड का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 28 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 मार्च की रात 9 बजे पति पड़ोसी के घर खाना खाने गए थे। कमरे में अकेली सो रही थी, तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोला तो मोहल्ले के शिवसिंह जाटव, सुनील जाटव और सिरनाम जाटव थे। तीनों दरवाजे पर खड़े थे। शिवसिंह ने कहा कि चल डीजे पर नाचेंगे। मना किया तो शिवसिंह ने बुरी नीयत से हाथ की कलाई पकड़ ली। चिल्लाने पर पति भी आ गए और शिवसिंह से मेरा हाथ छुड़ाया। शिवसिंह, सुनील और सिरनाम ने पति की लात घूसों से मारपीट कर दी। बीच-बचाव किया तो शिवसिंह ने मुझे भी थप्पड़ मार दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *