शराब के नशे में धुत्त कार का चालक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए उफनती पार्वती नदी में जा गिरा

बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली पार्वती नदी में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिर। गनीमत यहां रही कि कार में सवार दोनों लोगों की जान बच गई, ग्रामीणों की मदद से कार सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारीे अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐचबाड़ा गांव का रहने वाला दीपू बालोठिया अपने गांव से बैराड़ के लिए अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर निकला, उसी समय कार ज़ब पार्वती नदी के पुल से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पार्वती नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। गनीमत यह रही की कार पुल के शुरुआती हिस्से की रेलिंग तोड़ते हुए नदी के किनारे में जा गिरी।

अगर यह हादसा पुल के बीचों- बीच आकर घटित होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बताना होगा की पिछले तीन दिनों से जिले भर में बारिश का क्रम जारी है। इसी के चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। पार्वती नदी भी तेज बहाव में बह रही है। ऐसे में अगर कार नदी के तेज बहाव के संपर्क में आती तो कार सवार दोनों युवकों की जान आफत में आ सकती थी।

ग्रामीणों की मानें तो कार चालक शराब के नशे में था। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *