बैराड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अपह्रत किशोरी कोटा से बरामद,आरोपी छोड़कर भाग गयाBairad news

प्रिंस प्रजापति बैराड़। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम कालामढ से एक हफ्ते से गुमशुदा किशोरी को आज पुलिस ने आरोपी के चंगुल से मुक्त करा लिया है।
जानकारी के अनुसार मोनिका शर्मा (खुशी) उम्र 13 बर्ष निवासी कालामढ दिनांक 14 सितंबर को अचानक घर से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने बैराड़ थाने में आकर की।
जहाँ किशोरी के नाबालिग होने के चलते धारा 363 के तहत अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर बिबेचना में लिया था। जिसके 4 दिन बाद भी किशोरी का कोई सुराग नही लगा तब बैराड़ के युवाओ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना बैराड़ पर धरना प्रदर्शन किया।
जिस पर बैराड़ पुलिस ने आनन फानन में 4 दिवस के अंदर लड़की को बरामद करने की बात कही जिस पर आज बैराड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बैराड़ थाना उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि कोटा में लड़की की सूचना पर आज बैराड़ पुलिस पहुँची जहाँ किशोरी के एक मंदिर पर होने की सूचना मिली। पुलिस मंदिर पर पहुँची तो जानकारी सामने आई कि वह कोटा से इटावा बाली बस में बैठी है। जिसपर पुलिस ने बस का पीछा कर किशोरी को बस से बरामद कर अपने साथ लेकर रवाना हो गए है। बताया गया है आरोपी पुलिस की दबिश के चलते किशोरी को छोड़कर भाग गया। खबर लिखे जाने तक बैराड़ थाना उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान व पुलिस टीम के साथ लड़की को बैराड़ लाया जा रहा है।
टीम में किशोरी के पिता के साथ एस आई अरविंद चौहान,अवदेश उपाध्याय,रंजीत रावत और बैशाली श्रीवास्तव है जो उक्त किशोरी को साथ लेकर आ रहे है।