ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर पकडा चोर,चोर की पब्लिक कुटाई,सरपंच के खिलाफ FIR

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि ग्रामीण और गांव के सरपंच ने मिलकर एक चोर को रंगे हाथों पकड लिया। पब्लिक ने चोर की जमकर खेर खबर ​ली। जिसके चलते अब पुलिस ने इस मामले में सरपंच और ग्रामीणों पर ही मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 9 बजे एक लोडिंग वाहन चालक केपी पुत्र लालाराम कलावत निवासी भौती, कोई माल खाली करने के लिए सलैया में आया था। यहां पर वो एक ढाबे पर रुका था उसके वाहन में कुछ लोहे की छड़ पड़ी हुई थी। किसी ने कह दिया कि केपी कलावत चोर है, जिस पर से सलैया के सरपंच आनंद आदिवासी व ग्रामीणों ने मिलकर केपी कलावत की जमकर मारपीट कर दी।

बाद में उसे खुद सरपंच व गांव के लोग अमोला पुलिस थाने छोड़ आए। यहां पर थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने पूरी घटना सुनने के बाद केपी कलावत का मेडिकल कराकर सलैया के सरपंच आनंद आदिवासी व उसके साथी महेश आदिवासी पर मारपीट का केस दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने सलैया में लगे टावर कर्मचारी की शिकायत दो चोरों राजू लोधी व खलक लुहार निवासी सलैया के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

घटना में आरोपी बने सरपंच का कहना है कि उनके गांव में कई महीनों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं। हमने लोडिंग चालक केपी कलावत को चोरी के सामान के साथ पकड़ा था और उसे
पुलिस के हवाले किया तो पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए मेरे खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। मैं अपने गांव के लोगों के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी से शिकायत करने जाऊंगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *