दोस्त खडा होकर रखबाली करता रहा,जॉनी ने 14 साल की मासूम के साथ RAPE किया,दोनों के खिलाफ FIR

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के पिछोर थाना क्षेत्र के कुटावली गांव से आ रही है। जहां एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने ही गांव के दो युवकों पर रेप का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कुटवाली गांव की एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर में अकेली थी। तभी गांव का ही जॉनी जाटव अपने साथी धर्मवरी जाटव के साथ आया और उसे बाईक से गांव में ही एक खण्डर स्थान पर ले गया। जहां आरोपी ने जॉनी ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। जबकि उसका साथी वाहर खडा होकर उसकी पेहरेदारी करता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जॉनी के खिलाफ रेप सहित पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि उसके साथ को सह आरोपी बनाया है।
Advertisement