सोशल साईड्स पर मैसेज पढकर ड्यूटी से भागकर पहुंचा पुलिसकर्मी ,अस्पताल में जाकर किया रक्तदान

शिवपुरी। आज बर्दी में एक युवक भागता भागता जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां बर्दी में भागते युवक को देखकर लोग सोचने लगे कि शायद कोई क्राईम हुआ है। परंतु क्राईम नहीं यहां एक युवक भागते भागते एक गर्भवती महिला को रक्तदान करने गया।
बताया गया है कि भौती थाना क्षेत्र के रहने वाले गिरवर सिंह लोधी के पत्नी का प्रसव होना था इसी दौरान उसे ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। गिरवर को जब तमाम तलाश के बाद ब्लड नहीं मिला तो उसने सोशल साइट्स के जरिए अपनी और अपने दोस्तों की मदद से ब्लड की जरूरत से संबंधित मैसेज डलवा दिया। उक्त मैसेज को पढ़कर सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ अखिलेश शर्मा ने तत्काल संपर्क कर महिला को रक्तदान किया जिससे महिला की जान बच सकी।
Advertisement