दुखद खबर: आका​शीय बिजली गिरी,भाई की मौत,बहन गंभीर, मसूर की फसल ढांकने गए थे

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी जिले में अचानक हुए मौसम के बदलाब के चलते अचानक मौसम की करवट से हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। परंतु मौसम की इस मार ने किसानो के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी। किसानों की कटी फसले खेतों में डली है। इसी बीच बीते रोज बदरवास क्षेत्र के एक गांव में भाई-बहन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें भाई की मौत हो गई जबकि बहन को इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव में शुक्रवार रात भर से हल्की बारिश हो रही थी। जिसे देख गांव के किसान मुन्ना लाल कुशवाह का 35 साल का बेटा नीरज कुशवाह अपनी 17 साल की छोटी बहन उषा के साथ खेत पर कटी पड़ी मसूर की फसल को ढांकने गए थे। इसी दौरान तेजी से बादल कड़के और भाई-बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे को पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने अपनी आंखों से देखा। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

मौके पर पहुंची परिजनों ने भाई बहनों को पहले बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही भाई नीरज ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीरज की बहन उषा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *