संदिग्ध परिस्थिति में इंडक्टैंस कोचिंग के टीचर अनिरूद्ध शर्मा की लाश कुएं में मिली, खेत पर गया था

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा थाना क्षेत्र के भांटी गांव से आ रही है। जहां शिवपुरी में ​कोचिंग पढाने बाले एक टीचर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त टीचर अपने घर से खेत पर फसल को देखने गया था। परंतु उसके बाद वह बापस नहीं लौटा। आज उक्त युवक की लाश कुएं में मिली है।

जानकारी के अनुसार अनिरूद्ध शर्मा पुत्र रमन शर्मा उम्र 24 साल शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने अपने परिवार के साथ रहता था। उसका पैत्रिक गांव लुकवासा के भांटी में है। बीते रोज वह अपने घर से खेतों में फसल देखने अपनी एक्टिवा से गया था। उसके बाद वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने इस मामले की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई और आज युवक की लाश कुएं में मिली है।

बताया गया है कि युवक अनिरूद्ध पढाई में होशियार था। जिसके चलते उसने यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर ली थी। परंतु वह मैंस की परीक्षा पास नहीं कर पाया। उसके बाद वह शहर के इंडक्टैंस एजुकेअर कोचिंग संस्थान में प्रतियो​गी परीक्षार्थियों को मैथ्स पढाता था। बीते रोज उसने खेत पर पहुंचकर अपनी मां को कॉल किया और बताया कि वह खेत पर पहुंच गया है। उसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा था।

जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की सूचना लुकवासा पुलिस को दी। जहां पुलिस और परिजनों ने जाकर तलाश किया तो युवक की एक्टिवा आंगनवाडी के पास खडी मिली। जिसके चलते परिजन खेत में युवक को तलाशते रहे। परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चला तो परिजन युवक को खोजते खोजते कुए के पास पहुंचे। जहां युवक की चप्पल कुएं में तैरती मिली। ​जब पुलिस ने कांटा डालकर कुएं में तलाशी ली तो युवक की लाश उपर आ गई।

बताया गया है कि युवक पूरे कपडे पहने था और वह चप्पलों के साथ कुएं में गिरा है। उसकी जेब में उसका मोबाईल,पैसे चस्मा और स्कूटी की चाबी भी रखी हुई मिली है। जिसके चलते परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। हांलाकि युवक के शरीर पर कही कोई चोट के निशान नहीं है। जिसके चलते पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। अब युवक की हत्या की है या युवक ने आत्महत्या की है। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *