रात 10 :54 बजे ही WHATSAPP पर वायरल होने लगा 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर,मिलान करने पर ​हूबहू मिले प्रश्न

शिवपुरी। शिवपुंरी जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षायें मजाक बन रह गईं, यहां परीक्षाओं में गोपनीयता जैसी कोई भी बात नजर नहीं आ रही है। प्रश्नपत्र शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर तैरने लगते हैं और परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल पेपर और सम्पन्न हुए पेपर का मिलान किया जाता है तो दोनों हूबहू एक जैसे नजर आते हैं मगर इस मामले में न तो शिक्षा विभाग कोई कार्यवाही करता नजर आ रहा है और न ही कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति इस ओर कोई ध्यान दे रही है।

जानकारी के अनुसार माशिमं की आज कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया जिसका विषय कोड 052 था, उक्त पेपर से सम्बन्धित कुछ स्क्रीन शाॅट 3 मार्च की रात में ही वायरल होना शुरू हो गए थे, ये स्क्रीन शाॅट पेपर शुरू होने से पहले छात्रों और कुछ शिक्षकों के हाथ में भी देखे गए है, इस पेपर का मिलान जब परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों के हाथ में आए मूल प्रश्नपत्र से किया गया तो वायरल पेपर और आज 4 मार्च का आयोजित हुआ पेपर के सभी प्रश्न एक जैसे थे।

परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले इस तरह पेपर वायरल होना परीक्षा की गोपनीयता की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। प्रशासन पेपर को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के कितने भी दावे करे मगर इस तरह खुलेआम पेपर मोबाइल पर परीक्षा शुरू होने से पहले आ जाना परीक्षा के निष्पक्ष संचालन पर सवाल खड़े करता है। अब देखना है कि इस मामले में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *