कलारबाग से भागी युवती पति के साथ बापस लौटी, बोली हमने आर्य मंदिर से शादी कर ली है, पति के साथ ही रहना है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कलारबाग से आ रही है। जहां बीते रोज घर से भागी एक बालिग किशोरी आज अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची है। युवती ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसने उसके प्रेमी से शादी कर ली है और वह दोनों साथ रहना चाहते है। इस मामले में पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर उसे पति के साथ बापस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते 4 दिन पहले एक 20 वर्षीय युवती निवासी कलारवाग अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। इस मामले की सूचना परिजनों ने कोतवाली में दी। जहां कोतवाली पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।
जिसके चलते पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी। आज दोपहर उक्त युवती अपने प्रेमी मोनू जाटव निवासी टीला के साथ कोतवाली पहुंची। जहां युवती ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को प्यार करते है और उन्होंने आर्य समाज मंदिर ग्वालियर से शादी कर ली है। वह दोनों पति पत्नि के रूप में रहना चाहते है। जिसपर से पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के बाद युवती को उसके पति के साथ बापस भेज दिया।