शॉपिंग करने आए वृद्ध से कोर्ट का पता पूछा साथ ले जाकर 20 हजार की लूट,प्लसर बाईक से आए थे भागे है तीन लुटेरे

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां एक 60 वर्षीय वृद्ध के साथ तीन पल्सर बाईक सबार लोगों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। उक्त बदमाश बस स्टेण्ड पर लगे सीसीटीव्ही में कैद हुए है। इस मामले की शिकायत पीडित वृद्ध ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सियाराम पुत्र नंदलाल कुशवाह उम्र 60 साल निवासी महदेवा थाना छर्च आज अपने गांव से छर्च से बस से कपडा और घर का सामान खरीदने पोहरी आया था। जैसे ही वह बस से बस स्टेण्ड पर उतरा। वहां उस वृद्ध को पल्सर बाईक से दो युवक मिले। जिन्होंने पीडित से कहा कि हम बाहर से आए है। हमें पोहरी कोर्ट में काम से जाना है। वह उसे रास्ता बता दे।

जिसके चलते पीडित उनकी बाईक पर बैठ गया। वह तीनों कोर्ट पर पहुंचे। जहां वृद्ध ने बाईकर्स बदमाशों से कहा कि कोर्ट तो यही है आप मुझे यही छोड दो जिसपर उन्होंने गाडी नहीं रौकी। और वह उसे लेकर और आगे चले गए। वहां एक युवक पहले से ही खडा था। जिसे देकर आरोपीयों ने बाईक रोक ली। उसके बाद आरोपीयों ने उसे डराकर उससे कहा कि उसके पास जो कुछ भी है उसे दे दे नहीं तो उसे जान से मार देगे।

जिसके चलते वृद्ध ने अपनी जेब में रखे 20 हजार रूपए आरोपीयों को दे दिए। उसके बाद आरोपी युवक का पर्श और नगदी लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ डकैती अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *