परिजनों ने शराब पीने से रोका तो आकाश ने लडाई की और कमरे में जाकर जहर पी लिया ,गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली से आ रही है। जहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात विगडने लगी। परिजनों ने तत्काल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार आकाश यादव पुत्र मामू यादव उम्र 25 साल निवासी लुधावली ने आज अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था। जिसके चलते वह घर पर शराब पीकर आया। परिजनों ने उसे शराब पीने से मना करते हुए डांटा तो वह परिजनों से झगडकर अपने कमरे में गया और जहरीले प​दार्थ का सेवन कर लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *