तेरवी से लौट रहे दंपत्ति की बाईक रोककर लूट,नगदी मोबाईल और ज्वेलरी लूट ले गए

पिछोर। जिले में इन अपराधियों के हौसले बुलंद है। स्मैक के जिले में पैर पसारने के बाद छुटमुया बदमाशों की बारदातें बढती जा रही है। जिसके चलते जिले में लगातार छोटी छोटी बारदातें अब आम बात हो गई है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति को शिकार बनाते हुए उनके साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार उदयपुरा निवासी राजू यादव सोमवार को अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां तेरहवीं की कार्यक्रम में शामिल होने बडा कमामलपुर गया था। वहां से दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर उदयपुरा जा रहे थे। तभी ग्राम बक्सनपुर के पास सुनसान रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने उनको रोक लिया और मारपीट कर पत्नी के सोने का मंगलसूत्र,चेन,पायलें व पति के गले में पड़ी सोने की चेन और मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए।
बाद में पीड़ित राजू पुलिस चौकी पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। वही इस मामले में खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना हैं कि तीन बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया हैं, कुछ क्लू मिले हैं। पुलिस उस पर काम कर रही हैं। जल्द की मामले का खुलासा किया जाऐगा।