बैखोफ चोरः सीसीटीव्ही होने के बाद भी शटर टोडकर कर रहे थे चोरी,सीसीटीव्ही में कैद चोर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक से आ रही है। जहां आज रात्रि में चोरों ने एक मोबाईल दुकान को निशाना बनाते हुए शटर को तोडकर चोरी का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि किसी की आवाज सुनकर दुकानदार जाग गया जिसके चलते आबाज सुनकर चोर भाग गए। हांलाकि यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई सडक में कौशिक पुत्र गोपाल लखेरा की मोबाईल की दुकान है। बीती रात्रि लगभग 2 बजे एक बाईक पर सवार 3 लोग पहुंचे। इनमें से एक चोर के हाथ में लोहे की सब्बल लेकर दुकान पर पहुंचा। उसने सब्बल को ताले में फंसा कर उसको तोड़ दिया। ताले टूट जाने के बाद चोर दुकान की शटर भी खोलने में कामयाब हो जाता है परंतु चोर दुकान में घुसने का दो बार प्रयास करता है, उसे किसी की आहट सुनाई देती है। वह मौके से अपने साथियों के साथ भाग जाता है।

पीडित कौशिक लखेरा का कहना है कि दुकान पर वह जब सुबह पहुंचा तो पाया कि दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे, हालांकि दुकान में चोर प्रवेश नहीं कर सका इसके चलते दुकान में रखे मोबाइल सहित एसेसरीज का सामान सुरक्षित है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *