प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों के कपडे तक उतार दिए: शिवांश जैमनी

पोहरी। जिले के पोहरी में आज कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने नहर का पानी नहीं देने पर बैराड तहसील के बहार किसानों के साथ अपना कुर्ता उतारकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवांस जैमनी ने प्रदेश में भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के कपड़े उतार दिये।
आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बामनपुरा में काफ़ी समय से नहर का पानी नहीं आने पर पोहरी विधानसभा कांग्रेस के नेता शिवांश जैमिनी ने बैराड तहसील के बाहर किसानों के साथ अपना कुर्ता उतार कर धरने पर बैठ गए क़रीबन एक घंटे तक तहसील के बाहर बैठने के बाद बैराड तहसीलदार प्रेमलता पाल वहाँ पहुची। उसके बाद शिवांश जैमिनी एवं साथ में आये सभी किसानों ने तहसीलदार से कहा की यह समय गेहूं की फसल में पानी देने का समय है।
अगर इसी समय आप लोग नहर का पानी रोक देंगे तो किसान क्या करेगा और खाएगा पहले से ही हमारी फ़ासले बर्बाद हो चुकी है अब आप लोग और क्यों हमारी जानलेने पर तुले हुए है आपसे निवेदन है आज ही नहर को चालू करवाये नहीं तो कल सभी किसान साथ तहसील के बाहर सड़क पर दो दिन तक बैठकर धरना देंगे।