सहाब! मेरी पत्नि अपने आशिक के साथ भाग गई है, जब लेने गया तो आशिक के साथ मिलकर पीट दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक युवक ने अपनी पत्नि और पत्नि के प्रेमी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीडित युवक ने अपनी पत्नि और प्रेमी पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक की पत्नि पति को छोडकर अपने प्रेमी के साथ रह रही है। जब वह शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसके प्रेमी ने पत्नि से पहले ही थाने में रिपोर्ट करा दी।
जानकारी के अनुसार भगवानदास पुत्र भैयालाल आदिवासी निवासी ग्राम सिरसौद चौराहा ने बताया है कि उसकी पत्नि उसके प्रेमी शाहबुद्धीन के साथ घर से भाग गई। अब बच्चों को छोड गई है। पीडित पति ने बताया है कि उसकी पत्नि का प्रेम प्रसंग शाहबुद्दीन के साथ चल रहा था। जिसके चलते वह उसकी पत्नि अनीता बाई को अपने साथ भगाकर ले गया। पीडित पति ने बताया है कि जब वह प्रेमी के घर पहुंचा और अपनी पत्नि से बातचीत करने का प्रयास किया तो आरोपी प्रेमी शाहबुद्दीन और उसके भाई रफाकत शाह ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
पीडित पति ने बताया कि उसकी पत्नि अनीता बाई से बात करने का प्रयास किया तो वह भी उसी के पक्ष में बोलती है और धमकी देती है कि अगर तू इधर आया तो जहर खा लूंगी और तेरे पूरे परिवार को फंसा दूंगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने युवक को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।