युवक का मोबाईल छीनकर भागे बदमाश पुलिस ने पकडे,बोले मोबाईल खराब हो गया था इसलिए लूट लिया था

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के 26 नंबर कोठी के पास फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे एक युवक का मोबाइल दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश छीन कर भाग गए थे। शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आज सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर की शारदा कालोनी का रहने वाला युवक मनोज रावत 21 फरवरी की शाम साढ़े 6 बजे 26 नंबर कोठी के पास से फोन पर बात करते हुए गुजर रहा था इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश पल्सर पर सवार होकर आए और मनोज रावत का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे मनोज ने भागकर दोनों का पीछा करने का भी प्रयास किया था परंतु पल भर में दोनों बदमाश मनोज की आंख से ओझल हो गए थे मनोज ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले राहुल जाटव, संजय जाटव को आज फतेहपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस पड़ताल में राहुल जाटव ने बताया उसके दो मोबाइल गुम हो गए थे उसके पास मोबाइल खरीदने को और पैसे नहीं थे इसी के चलते उसने अपने साथी संजय जाटव के साथ मिलकर योजना बनाई थी कि अगर में किसी का मोबाइल छीन लूंगा तो पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी और मोबाइल भी मिल जाएगा। यही सोच को रखकर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया।