सांसद केपी यादव का बयान कुछ लोग गद्दारी नहीं करते तो आज हम 75 वीं नहीं बल्कि 175 वीं वर्षगांठ मना रहे होते, सिधियानिष्ठ सांसद नेताओं में कडा रोष

शिवपुरी। बीते रोज गुना में भाजपा से सांसद केपी यादव ने एक सामाजिक कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर गुना शिवपुरी की राजनीति में हडकंप मच गया है। इसे लेकर सिधियानिष्ठ नेताओं ने सांसद केपी यादव के इस बयान की निंदा की है। इस बयान को लेकर कोलारस से पूर्व विधायक रहे महेन्द्र यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र रामवीर यादव ने इसकी कडे शब्दों ने निंदा की है।

सांसद केपी यादव शनिवार को दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। दोनों में अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए, जिन्हें सिंधिया घराने से जोड़कर देखा जा सकता है। पीजी कॉलेज में जीजाबाई सम्मान समारोह में वे बोले अगर कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो आज हम 75वीं नहीं बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते। वहीं यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद बोले – इस क्षेत्र की बिडंवना है कि हम राजा-महाराजा से घिरे हैं। इसके बाद भी हमने यादव समाज ने अपना शानदार इतिहास बनाया।

क्रीड़ा भारती का कार्यक्रम में बोले सांसद केपी यादव
बीते शनिवार गुना में आरएसएस से सम्बद्ध मानी जाने वाली क्रीड़ा भारती द्वारा मां जीजाबाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें खिलाड़ियों और उनकी माताओं का सम्मान किया गया। यहां उन्होंने कहा- “अनादिकाल से ही मातृ शक्ति का हमेशा से ही सम्मान रहा है। चाहे जीजा माता हों, चाहे रानी लक्ष्मीबाई हों, इन्हें कभी देश का कोई व्यक्ति भुला नहीं सकता।

रानी लक्ष्मीबाई भी हमारे पास झांसी की ही थीं। और उनके शौर्य के बारे में भी हम सभी जानते हैं। हम ये भी जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने उनके साथ गद्दारी नहीं कि होती, तो शायद हमारा देश 75वी वर्षगांठ नहीं मना रहा होता स्वतंत्रता की, बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। हम 100 साल पहले ही आजाद हो गए होते।

यादव समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सांसद ने कहा इस क्षेत्र में हमारी विडंबना है कि हम राजा-महाराजा से घिरे हैं। उसके बाद भी मैं आप लोगों को प्रमाण करता हूं। आपकी हिम्मत की दाद देना होगी कि राजा-महाराजा के होने पर भी हमारा इतिहास कम नहीं रहा। गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में हम विधायक बने। मंडी अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष बने,सांसद बने।

इस बयान के बाद ​पूर्व विधायक महेन्द्र यादव ने इसकी कडी निंदा की है। महेन्द्र यादव ने कहा है कि सांसद केपी यादव यह भूल गए है कि उसने पिता को भी जिला पंचायत की कुर्सी पर माननीय महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही विठाया है। इसके साथ ही रामवीर यादव ने अपना बयान देते हुए बताया सिंधिया परिवार का हमेशा यादव समाज पर विशेष स्नेह रहा है। गुना शिवपुरी अशोकनगर में यादवों को सबसे ज्यादा टिकिट महाराजा ज्योतिरादित्य सिधिया ने दिए है। सांसद केपी यादव के पिता को भी उन्होंने ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया है। साथ ही कोलारस से चार बार स्व रा​मसिंह यादव के परिवार को टिकिट दिया है। इसके साथ ही उसके पिता बैजनाथ सिंह यादव और उसकी माता को भी उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *