मजदूरों का काम जेसीबी से करा रहा था सरपंच पति,ग्रामीणों ने विरोध किया तो लाठी और कुल्हाडी लेकर आ गए,शिकायत

बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेतर के खैरारा बनबारीपुरा गांव से आ रही है। जहां अभी हाल ही में निर्वाचित हुए सरपंच के पति अब अपने असली रंग में नजर आने लगे है। जो बोटर कुछ दिनों पहले तक जनता की शरण में पडे हुए दिखाई दे रहे थे अब वह जनता को अपना असली रंग दिखाकर मारपीट पर उतारू हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियों आज शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सरपंच पति रूप सिंह कुशवाह जिस काम को मजदूरों से कराया जाना चाहिए था, वह काम जेसीबी से करा रहे थे। इस नियम के खिलाफ कराए जा रहे काम का विरोध गांव के रहने वाले मुकेश शर्मा ने किया। मुकेश शर्मा जेसीबी का वीडियो बनाने लगे, तो सरपंच पति रूप सिंह कुशवाह और उसके सहयोगियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मुकेश शर्मा ने इसकी शिकायत गोवर्धन थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। थाने में जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित मुकेश ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस काम की फाइल स्वीकृत नहीं हुई उससे पहले ही सरपंच पति ने काम कराना शुरू कर दिया। ऐसे में फाइल स्वीकृत होने के बाद वह मजदूरों से काम कराए जाने के दस्तावेज लगाकर मजदूरों के हक को खा जाताए जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ रूप सिंह व उसके सहयोगियों ने मारपीट कर दी। गोवर्धन थाना प्रभारी रूपेश शर्मा ने कहा कि इस मामले में उन्हें शिकायती आवेदन मिला है। वह जल्द ही जांच कर कार्रवाई करेंगे। इस मामले की शिकायत पीडितों ने कलेक्टर से भी की है। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।