विकास यात्रा नहीं पहुंची गांव जनता ने जलाए मंत्री के बैनर वा पोस्टर जलाकर किया विरोध

शिवपुरी जिले विकास यात्रा के कई विरोध के वीडियो सामने आए जहां विकास यात्रा लेकर पहुंचे विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ा है। लेकिन पोहरी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में विकासयात्रा न पहुचने के कारण नाराज लोगों ने विधायक के बैनर-पोस्टर जला कर अपना विरोध व्यक्त किया है। लोगों द्वारा बैनर-पोस्टर जलाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा में बीते रोज विकास यात्रा पहुचनी थी क्षेत्रीय विधायक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ बैनर पोस्टर भी लगाए गए थे। लेकिन मंत्री के न पहुचने से नाराज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के बैनर पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया। क्योंकि विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा नहीं पहुंचे। जिनका सुबह से ग्रामीण इंतजार कर रहे थे। इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण हाथो में बैनर पोस्टर लेकर आग लगा रहे थे। हालांकि यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

वीडियो में कुछ ग्रामीण यह कहते सुनाई दे रहे हैं किशनपुरा की आदिवासी जनता की कई समस्याएं हैं। जिन्हें मंत्री के समक्ष रखने के लिए सुबह से आदिवासी समाज के लोग अपना कामधाम छोड़कर मंत्री का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मंत्री सुरेश राठखेड़ा किशनपुरा नहीं पहुंचे। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव में लगे विकास यात्रा के पोस्टर बैनर निकालकर आग के हवाले कर दिए। जिसमें मंत्री सुरेश राठखेड़ा के फोटो लगे हुए थे। बैनर-पोस्टरों कर आग के हवाले करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *