बडी खबर: हाथ पैर लिखा सुसाईड करने का कारण और नाम, फांसी पर झूल गया होमगार्ड का सैनिक

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक ने आज दोपहर अपने घर के पीछे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। होमगार्ड सैनिक ने सुसाइड करने की बजह अपने हाथ पैरों पर पेन से लिखी है। सूचना के बाद मौके पर पहुची दिनारा थाना पुलिस ने होमगार्ड सैनिक के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौंन के रहने वाले 55 वर्षीय होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा पुत्र शालीगराम शर्मा दिनारा थाना में पदस्थ थे। कमलेश फेंफड़ो की बीमारी से ग्रसित थे। होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा का पुश्तेनी जमीन का विवाद उसके भाई रामबाबू शर्मा और उमाचरण शर्मा से चल रहा था। बताया गया है कमलेश के पिता के तीन बेटे थे कमलेश के पिता ने रामबाबू और उमाचरण शर्मा के नाम जमीन कर दी थी तभी से होमगार्ड सैनिक कमलेश डिप्रेशन में भी रहने लगा था इसके बाद उसे बीमारी ने भी घेर लिया था।

बताया गया है कि होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा आज दिनारा थाने में नाइट ड्यूटी करने के बाद अपने घर डामरौंन आ गया था आज दोपहर सब कुछ ठीक था लेकिन दोपहर एक से दो बजे के बीच होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा के शव को पेड़ पर लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा, इसकी सूचना तत्काल परिजनों सहित दिनारा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

होमगार्ड सैनिक कमलेश अपनी ने सुसाइड करने से पहले अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अपने हाथ पैरों पर कई जगह अपने दोनों भाइयों और एक भाभी का नाम लिखा है। मृतक कमलेश के हाथ और पैरों पर लिखा है कि रामदेवी, उमाचरण , रामबाबू की बजह से…., कई दिनों से प्रताड़ित करते थे, मेरे शरीर के फेंफड़े खत्म हो गए थे। मृतक कमलेश शर्मा के बेटे विकास शर्मा ने बताया कि उसके चाचा, ताऊ व ताई मेरे पिता से झगड़ते रहते थे। इसी झगड़े की बजह से मेरे पिता बीमार रहने लगे थे। चाचा, ताऊ और ताई ने मेरी पिता को इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। दिनारा थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *