21 दिन BF के साथ रहकर घर आ गई 14 साल की किशोरी, दो दिन घर रही और फिर मां को धक्का देकर फिर JCB चालक के साथ भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के आरी गांव से आ रही है। जहां एक किशोरी के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक से अपनी नाबालिग किशोरी का एक माह में दूसरी बार अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में किशोरी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही। जिसके चलते पीडित परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार आरी गांव से आए एक दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया उसकी 14 साल की बेटी को गांव में रोड पर काम करने आए जेसीबी चालक खेमराज उर्फ रवि पाल पुत्र ओमकार पाल उम्र 26 साल के प्रेम प्रसंग में पड गई। बीते 1 फरवरी को उक्त आरोपी उसकी बेटी को लेकर भाग गया। उसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने इस मामले में किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

उसके 21 दिन बाद पुुलिस ने उक्त किशोरी को पडौरा तिराहे से दस्तयाब करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जहां किशोरी ने पुलिस को बयान दिए कि वह अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। उसके बाद पुलिस ने उक्त किशोरी के बाल कल्याण समिति के सामने बयान दर्ज कराते हुए किशोरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद आज किशोरी फिर से भाग गई।

किशोरी की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया ​है कि उसका पति आज सब्जी लेने गया था। उसकी बडी बेटी और वह पानी भर रही थी तभी उसकी 14 साल की शिकायत भागने लगी। वह पीछे गई तो किशोरी कमला बस में बैठकर शिवपुरी की और जाने लगी। जिसके चलते मां भी बस में बैठ गई। उसके बाद वह पडौरा तिराहे पर उतर गई। पीछे से मां भी उतर गई और अपनी बेटी को समझाने लगी। परंतु वह सुनने तैयार नहीं हुई और तभी वहां दो युवक बाईक से आए और बेटी अपनी मां को धक्का देकर बाईक पर बैठकर चली गई। इस मामले की शिकायत करने वह थाने पहुंचे तो ​पुलिस ने भी उन्हें एक कहकर भगा दिया कि एक ही मामले की दो बार एफआईआर नहीं होती। उसके बाद मां ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *