कोलारस में जनपद CEO के सूने घर पर चोरो का धावा,लाखों रूपए का सोना चांदी समेट ले गए चोर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है। जहां मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले खिलचीपुर के जनपद सीईओ के कोलारस कस्बे में स्थित सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेबरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को इसकी भनक एक दिन बाद लगी। चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई है।
खिलचीपुर के जनपद सीईओ राजकुमार शर्मा के पुत्र यथार्थ शर्मा ने कोलारस थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उनका ग्रह ग्राम रामगढ़ थाना इंदार में है। हमारा एक घर कोलारस कस्बे में संत फार्म स्टेशन रोड पर भी है। जहां मेरी मां व बड़ा भाई सूर्यकांत शर्मा रहते हैं। 18 फरवरी को मेरी मां साधना शर्मा और मेरा बड़ा भाई घर में ताला लगा कर ग्रह ग्राम रामगढ़ आ गए थे।
22 फरवरी की दोपहर उसे फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी थी कि तुम्हारे घर के ताले टूटे पड़े हुए हैं। जब मैंने घर पर आकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर में रखी दो सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के, सोनी कंपनी की एलईडी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, पांच सोने की कांटे चोरी हो चुके थे। इसके अतिरिक्त घर में पचास हजार रुपए नगदी भी रखे हुए थे। जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है इसके अतिरिक्त अन्य सामान भी घर से चोरी हुआ है। इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज करा दी गई है। कोलारस थाना पुलिस ने जनपद सीईओ के घर में हुई चोरी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है।
