अज्ञात बाहन ने पति पत्नि को उडाया,पति की मौत,पत्नि गंभीर, परिजन बोले डॉक्टरों की लापरवाही ने ले ली जान

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के नरैयाखेडी अंधकुआ से आ रही है। जहां बैराड एक शादी में शामिल होने जा रहे पति पत्नि को अज्ञात कार के चालक ने रौंद दिया। जिससे पति पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पहले एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय और उसके बाद उन्हें मेडीकल कॉलेज रैफर​ किया। जहां मेडीकल कॉलेज मेें भी डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां ग्वालियर में जेएएच में उनकी मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस मामले की सूचना ग्वालियर पुलिस को दी। जहां ग्वालियर पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर शून्य पर मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते शाम 6 बजे खैरोना निवासी महेश शर्मा अपनी पत्नी गुड्डी शर्मा के साथ बैराड़ में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नरैयाखेडी अंधकुआ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए थे। दोनों घायल पति पत्नी को पहले उपचार के लिए शिवपुरी के निजी अस्पताल सिद्धिविनायक में भर्ती कराया था जहां से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिला अस्पताल के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। मेडिकल कॉलेज में जब घायल महेश की तबियत में सुधार नहीं आया तो महेश सहित उसकी पत्नी को रात में ग्वालियर के जयारोग्य के लिए रैफर कर दिया गया था। जहां आज सुबह ग्वालियर के जे एच अस्पताल में महेश शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

परिजनों ने लगाए उपचार में लापरवाही के आरोप
मृतक महेश शर्मा के भतीजे रविन्द्र शर्मा का कहना है कि ग्वालियर के अस्पताल में एक साथ डॉक्टर ने 16 इंजेक्शन मंगाए थे। लेकिन काफी देर तक उन्हें कोई भी इंजेक्शन नहीं लगाया गया लगातार डॉक्टरों से इंजेक्शन लगाने की बात कही जा रही थी परंतु डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए उन्हें इंजेक्शन नहीं दिया उसके ताऊ दर्द से तड़प रहे थे और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई मृतक महेश शर्मा के भतीजे का कहना है कि अगर समय पर डॉक्टर इंजेक्शन लगा देते तो उसके ताऊ की जान बच भी सकती थी। मनीष शर्मा की मौत के बाद परिजनों ने ग्वालियर के जे एच अस्पताल में हंगामा कर दिया मौके पर पहुंची ग्वालियर पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *