जिले इन के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली राई, कलावनी और खरई सब स्टेशन पर 6 घंटे लाइट सप्लाई रहेगी बंद

शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती कंपनी शिवपुरी के द्वारा की जा रही है। आज फिर एक बार कंपनी के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य करने के लिए राई व खरई बिजली फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में आज फर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
22 फरवरी को राई व खरई बिजली बिजली फीडर के बंद रहने से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सबस्टेशन राई व कलावनी के सबस्टेशन खरई व क्षेत्र से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Advertisement