शिवपुरी से भागी 14 साल की नाबालिग ग्वालियर में मिली,मां बोली प्रेमी के साथ भागी,बेटी बोली गुस्से में मजदूरी करने जा रही थी Kolaras News

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम डकरौरा से बीती रात्रि एक 14 वर्षीय नाबालिग अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां कोलारस पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी के बाॅयप्रेन्ड होने के चलते अपहरण करने का आरोप लगाया।

किशोरी के पिता ने कोलारस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी 14 साल की बेटी रविवार रात घर पर सो रही थी इसी दौरान उनकी बेटी को गांव का रहने वाला युवक उसे बहलाफुसला कर भगा ले गया। माता पिता का कहना है कि उन्हें सुबह पता चला कि कि गांव में एक चार पहिया वाहन आया था जिसमें उक्त युवक उसे अपने साथ भगा कर ले गया। बेटी के गुमसुदगी की शिकायत उन्होंने ने कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी।

इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तत्काल परिजनों से युवक का नंबर लेकर उसकी लौकेशन ट्रेस कराई। जिसपर से उक्त युवक की लौकेशन ग्वालियर जाते हुए मिली। तत्काल पुलिस ने कोलारस क्षेत्र से गुजरने बाली बसों की जानकारी ली तो सामने आया कि उक्त किशोरी देहरदा तिराहे से अन्य लेवर और संदेही युवक के साथ बैठकर मुरैना जा रही थी। जिसपर पुलिस ने बस के स्टाफ को फोन लगाकर उक्त दोनोे को बस में ही बिठाकर करने और नजर बनाए रखने की कहा और पीछे से पुलिस की गाडी पहुंच गई और दोनों को अपने साथ थाने ले आई।

कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि 14 वर्षीय नाबालिग बालिका ने बताया है कि वह गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मजदूरी करने के लिए मुरैना अपने माता पिता को बिना बताए निकल गई थी। पुलिस के अनुसार जिस बस से नाबालिग को दस्तयाब किया था उस बस में उक्त आरोपी सहित कोलारस क्षेत्र के मजदूर मिले थे जो मुरैना मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उसका विबाद उसकी बडी बहिन से हो गया था। जिसके चलते वह गुस्से में घर से भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर लिया है आरोपी युवक से भी पूछताछ जारी है। नाबालिग का मेडिकल कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *