8 साल की काजल को टक्कर मार मरी समझकर बाईक लेकर भाग रहा था आरोपी,पब्लिक ने पकड लिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां खालसा होटल के पास एक बाईक सबार युवक ने एक आदिवासी बालिका को उडा दिया। घटना के बाद मासूम बेहोश होकर रोड पर गिर गई। आरोपी बाईक सबार मासूम को मृत समझकर मौके से भागने लगा। स्थानीय लोग तत्काल सक्रिय हुए और आरोपी को पकड लिया।
जानकारी के अनुसार काजल पुत्री बचनलाल आदिवासी उम्र 8 साल निवासी कोलारस अपने घर के बाहर घूम रही थी। तीाी शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने मासूम को उडा दिया। जिससे मासूूम घायल होकर गिर गई। मासूम को गिरता देख युवक ने उसेे मृत समझा और वह मौके से बाईक लेकर भागने लगा। जिसपर स्थानीय लोग युवक के पीछे लग गए और उसे जगतपुर के पास पकड लिया। मासूम को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।
Advertisement